रातू कमड़े में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जोश के साथ संपन्न
रांची - रातू कमड़े में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। रोमांचक फाइनल में खुनी 11 मिसिर गोण्डा ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि गूगल FC क्लब ने दमदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की एवं युवा नेता ओम शंकर गुप्ता उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना की सराहना की। मुख्य अतिथि बंधु तिर्की ने कहा कि ऐसे आयोजन गांव और समाज में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं। युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने कहा कि झारखंड की युवा प्रतिभा में अपार क्षमता है और ऐसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देते हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने सभी टीमों और दर्शकों का आभार जताया।
रिपोर्टर - नदीम दानिश


No Previous Comments found.