लापुंग प्रखंड के सकरपुर गांव में टांगी से मारकर किसान की हत्या

रांची - लापुंग थाना क्षेत्र के देवगांव पंचायत स्थित शकरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान बंधना तिर्की पिता स्वर्गीय गूंगा उरांव की टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे की है। इधर घटना के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय बंधना तिर्की अपने घर से सुबह 7:00 बजे अपने खेत जाने को लेकर घर से निकाला था। इसके बाद करीब 11:00 के आसपास शकरपुर गांव स्थित मेढ़ो लता जंगल के सामने बंधना तिर्की का खून से सना हुआ शव देखकर ग्रामीण अचंभित होते हुए तत्काल इसकी सूचना लापुंग पुलिस को दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पाकर लापुंग थाना एस आई सचिन लकड़ा सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पहुंचकर कई सैंपल कलेक्ट किए। इसके बाद खून से लथपथ बंधन तिर्की के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया। हत्या की खबर के बाद गांव के ग्रामीणों में दबे जुबान हत्या के मामला को पारिवारिक जमीन विवाद बता रहे थे। इधर बंधना तिर्की की हत्या से उनकी पत्नी फेको उराईन, बड़ा बेटा सुखदेव तिर्की और छोटा बेटा देवकुमार तिर्की के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वही लापुंग पुलिस ने हत्या के हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। जहां लापुंग पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारा को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।

रिपोर्टर - नदीम दानिश 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.