तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार भेंट, क्रिसमस की दी शुभकामनाएं

खूंटी : तोरपा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुदीप गुड़िया जी ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी एवं गांडेय विधानसभा की माननीय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधायक श्री गुड़िया ने दोनों नेताओं को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। भेंट के दौरान विधायक सुदीप गुड़िया जी ने कहा कि प्रभु यीशु सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करें तथा झारखंड राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे। यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट रही, वहीं इस दौरान विधायक श्री गुड़िया ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से तोरपा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं एवं जनहित से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला और राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.