पंडरा कृषि बाजार में चावल चोरी का भंडाफोड़, ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर बांधा
रांची : पंडरा कृषि बाजार में चावल बोरा चोरी की लगातार हो रही घटनाओं का खुलासा हो गया है। रोज़ाना चावल के बोरे चोरी करने वाले एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो पिकअप वाहन के ज़रिए कृषि बाजार से चावल के बोरे चुरा लेता था और यह काम वह हर दिन करता था। लगातार हो रही चोरी से परेशान व्यापारियों और ग्रामीणों ने निगरानी रखनी शुरू की, जिसके बाद चोर को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर बांधकर पिटाई की। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोग पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे।
रिपोर्टर : नदीम दानिश

No Previous Comments found.