बांग्लादेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की कड़ी निंदा-ओम शंकर गुप्ता

रांची : बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों द्वारा की गई निर्मम हत्या और उसके बाद शव को जला दिया जाना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इंसानियत की हत्या के समान है।इस तरह की बर्बर और अमानवीय घटनाएँ सभ्य समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के नाम पर हिंसा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हो सकती।

मैं, ओम शंकर गुप्ता, इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तथा बांग्लादेश सरकार से मांग करता हूँ किइस घटना में शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
मानवता, न्याय और शांति की रक्षा आज पूरी दुनिया की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.