ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत,आभूषण कारोबारी के घर चलीं सात गोलियां

रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। नगड़ी थाना क्षेत्र में देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आभूषण कारोबारी बाबलू सोनार के घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की।

घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रंगदारी से जुड़ी हुई है। कारोबारी बाबलू सोनार को पहले भी रंगदारी को लेकर धमकी दी जा चुकी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने ली है। गोली चलाने के बाद भागने के दौरान अपराधियों की बाइक हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद अपराधी बाइक और पिस्टल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.