रांची नगड़ी थाना छेत्र के लाल गुटवा ब्रिज के पास रात 12 बजे स्कॉर्पियो में लगी आग

रांची : रांची नगड़ी थाना छेत्र के लाल गुटवा ब्रिज के पास रात 12 बजे छत्तीसगढ़ नंबर एक स्कॉर्पियो रांची धुर्वा आने के कर्म मे आग लगने के कारण गाड़ी पूरी तरह से जल के राख हो गई जानकारी मिलते ही नगरी क्षेत्र के समाज सेवी युथ कांग्रेस पार्टी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दिया गया एवं दमकल वाहन को भी जानकारी दिए, दमकल वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक काफी लेट हो चुकी और गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी, मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुछ लोग सवार थे जिसे समाज सेवी आरिफ अंसारी और कोलंबी के समाजसेवी शामी सिद्दीकी की उपस्थिति में गाड़ी में सवार सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकलने का काम किये, गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आरिफ अंसारी ने समाजसेवी की मिशाल पेश करते हुवे अपनी निजी वाहन से सभी को धुर्वा पहुंचने का काम किये।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.