सिंगर B-PRAAK ने RANVEER ALAHABAADIA के पॉडकास्ट में जाने से किया इंकार

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी सुर्खिंयों में है. एक आपत्तिजनक बयान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को काफी ट्रोलिंग और बैकलैश झेलना पड़ रहा है. वहीं सलेब्स से लेकर उनके फैंस भी अब ऱणवीर का खूब मजाक बना रहे है. इस बीच  बी प्राक ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे. उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है. सिंगर ने कहा कि वो उनके दिए कमेंट से खुश नहीं है. 

WATCH: रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बाद बी प्राक का बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट  कैंसल, कहा- इतनी घटिया सोच...

बी प्राक ने कहा, मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि उसकी कितनी घटिया सोच है. उसने कैसे शब्द यूज किए हैं, समय रैना के शो पर. ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है. ये आप हमें अपने पैरेंट्स की कौन-सी कहानी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके की बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? 

Singer B Praak Slams Ranveer Allahbadia, Cancels Podcast Appearance Amid  Controversy:

इसके बाद बी प्राक ने कॉमेडियन मनदीप सिंह का जिक्र करते हुए कहा- इसमें एक सरदारजी भी आते हैं.  इसमें एक सरदारजी भी आते हैं. सरदारजी आप सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं? मम्मी कैसी हैं?

दयनीय सोच है': बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर अपनी उपस्थिति  रद्द कर दी, क्योंकि उन्होंने 'सेक्स विद पेरेंट्स' टिप्पणी की थी

ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते है, इतने बड़े- बड़े संत आते है, पॉडकास्ट पर ,और आपकी ये इतनी घटिया सोच है.दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है.प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, बाकी जो कॉमेडियन्स उस शो पर आते हैं, उनसे हाथ जोड़कर, विनम्रता से रिक्वेस्ट है कि ऐसा मत कीजिए.

Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज,  अश्लीलता के खिलाफ एक्शन | Times Now Navbharat


दरअसल मामला ये था कि, रणवीर 'INDIAS GOT TALENT'में बतौर गेस्ट जज शामिल  हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे? बस फिर क्या इस सवाल पर खूब बवाल मच गया. यहां तक की महाराष्ट्र के सीएम ने भी इस सोच की काफी निंदा की. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.