रवीना टंडन की तमिल सिनेमा में 24 साल बाद वापसी, विजय एंटनी संग करेंगी स्क्रीन शेयर

बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन अब दो दशकों के लंबे अंतराल के बाद तमिल सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही तमिल अभिनेता विजय एंटनी के साथ फिल्म ‘लॉयर’ में नजर आएंगी, जिसे डायरेक्टर जोशुआ सेथुरमन निर्देशित कर रहे हैं।
24 साल बाद तमिल इंडस्ट्री में कमबैक
रवीना टंडन आखिरी बार 2001 में तमिल फिल्म ‘आलवंधन’ में दिखाई दी थीं। अब 24 साल बाद वह फिर से तमिल स्क्रीन पर दिखेंगी। उनकी नई फिल्म ‘लॉयर’ है, जिसमें वो एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगी।
ऐसे हुई फिल्म में रवीना की एंट्री
फिल्म के डायरेक्टर जोशुआ सेथुरमन ने खुद टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने रवीना से अपने बॉलीवुड कनेक्शन के जरिए संपर्क किया। उन्होंने कहा, “मेरे कुछ दोस्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। मैंने रवीना को अपनी पहली फिल्म ‘जेंटलवुमन’ दिखाई और उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘लॉयर’ की कहानी सुनाई। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हामी भर दी।”
साउथ इंडस्ट्री में रवीना का सफर
रवीना टंडन ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री, खासकर तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी शानदार काम किया है। उनकी कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ में उनका दमदार किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में उन्होंने एक सख्त राजनीतिक किरदार निभाया था और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
रवीना का आने वाला प्रोजेक्ट
तमिल फिल्म ‘लॉयर’ के अलावा रवीना टंडन जल्द ही बॉलीवुड की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और ‘इन गलियों में’ में भी नजर आने वाली हैं।
No Previous Comments found.