मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर करें राधा चालीसा का पाठ, मिलेगा लाभ

 

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का दिन हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। फाल्गुन महीने की मासिक जन्माष्टमी आज यानी 3 मार्च को मनाई जा रही है। इसको लेकर ऐसी मानता है कि जो भी भक्त इस खास दिन उपवास रखता है साथ ही भगवान कृष्ण जी की पूरे श्रद्धाभाव से पूजा करता है वह नि:संतानता से मुक्ति पाता है भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन राधा चालीसा का पाठ करना भी बहुत ही कल्याणकारी होता है। इस दिन राधा रानी का पाठ करने से भगवान श्री कृष्ण का आशिर्वाद प्राप्त होता है .

घर के लिए समृद्धि लैमिनेटेड कृष्णा राधा पोस्टर : Amazon.in: घर और किचन

॥ दोहा ॥
श्री राधे वुषभानुजा,
भक्तनि प्राणाधार ।
वृन्दाविपिन विहारिणी,
प्रानावौ बारम्बार ॥

जैसो तैसो रावरौ,
कृष्ण प्रिया सुखधाम ।
चरण शरण निज दीजिये,
सुन्दर सुखद ललाम ॥

॥ चौपाई ॥

जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा ।
कीरति नंदिनी शोभा धामा ॥

नित्य विहारिणी श्याम अधर ।
अमित बोध मंगल दातार ॥

रास विहारिणी रस विस्तारिन ।
सहचरी सुभाग यूथ मन भावनी ॥

नित्य किशोरी राधा गोरी ।
श्याम प्राण धन अति जिया भोरी ॥

करुना सागरी हिय उमंगिनी ।
ललितादिक सखियाँ की संगनी ॥

दिनकर कन्या कूल विहारिणी ।
कृष्ण प्रण प्रिय हिय हुल्सवानी ॥

॥ दोहा ॥

श्री राधा सर्वेश्वरी,
रसिकेश्वर धनश्याम ।

करहूँ निरंतर बास मै,
श्री वृन्दावन धाम ॥

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.