200+ लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पूर्ण होने पर नेशनल हॉस्पिटल टीम ने डॉ. पूजा गंगवार का किया सम्मान

रीवा : रीवा की चिकित्सा सेवाओं के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में,नेशनल हॉस्पिटल,रीवा में 200 से अधिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के उपलक्ष्य में डॉ. पूजा गंगवार (DGO, DNB) के नेतृत्व में एक विशेष उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल टीम ने डॉ. पूजा गंगवार के योगदान को सम्मानित करते हुए केक काटकर यह उपलब्धि मनाई।इस उत्सव में डॉ. अखिलेश पटेल,डॉ. उमेश प्रताप सिंह, डॉ. रेनू सहित ओटी स्टाफ,ड्यूटी डॉक्टर एवं अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पल को उत्साहपूर्वक साझा किया और डॉ. पूजा को उनके समर्पण और निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी।डॉ. अखिलेश पटेल निदेशक नेशनल हॉस्पिटल, ने इस अवसर पर कहा कि “यह न केवल डॉ. पूजा गंगवार की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे रीवा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि यहां उच्च स्तरीय लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा निरंतर और सफलता पूर्वक संचालित हो रही है।”नेशनल हॉस्पिटल रीवा हमेशा से अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों के समर्पण के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहा है। इस उपलब्धि से अस्पताल की गुणवत्ता और सेवा प्रतिबद्धता को और अधिक बल मिला है।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.