पीपल की करें पूजा , होंगे बड़े कष्ट दूर

शानिवार के दिन पीपल के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के कष्ट और उसकी दरिद्रता दूर हो जाती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,शनिवार को सुबह सुबह पीपल के पेड़ को जल देने से लाभ मिलता है. इसलिए शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले पीपल को जल चढ़ाना चाहिए.
अगर व्यक्ति के कुंडली में शनि का प्रभाव है या बनते काम में अक्सर अड़चन आती है तो शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए पीपल पर जल अर्पित करें. इससे शनि का नकरात्मक प्रभाव शांत होता जाता है। इसके साथ ही शाम के समय पीपल के वृक्ष के पास दीया भी जरूर जलाना चाहिए।
108 बार करे पीपल के पेड़ की परिक्रमा
पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा करने से भी अच्छे फल मिलते हैं। इस दौरान श्रीराम या श्रीराम दरबार- चार परिक्रमा श्रीकृष्ण या राधा-कृष्ण- चार परिक्रमा शनिदेव - शनिदेव की 7 बार परिक्रमा करने को कहा जाता है।
रविवार को नहीं करें पीपल की पूजा
हिंदू मान्यता के अनुसार रविवार के दिन पीपल पर मां लक्ष्मी की बहन दरिद्रा का वास होता है। जिसके कारण इस दिन पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन में गरीबी आती है और उसे हमेशा आर्थिक संकट बना रहता है। शनिवार और अमावस्या पीपल वृक्ष की पूजा के पवित्र दिन हैं। रविवार को पूजा न करें, क्योंकि यह दुर्भाग्य लाता है।
वहीं इन पेड़ों में पितृ का वास होता है , इसलिए पितृपक्ष के दिनों मे रोजाना पिपल के पेड़ में जलाभिषेक करने और तिल अर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.
No Previous Comments found.