बिल्ली का रास्ता काटना शुभ होता है कैसे ?

RATNA
अगर कोई बिल्ली रास्ता काटती है, तो इसे हम अशुभ मानते है. रास्ते में कहीं जाते वक़्त काली बिल्ली का रास्ता काटना किसी अनहोनी की आशंका का संकेत हो सकता है. ये सिर्फ रास्ता काटने तक सीमित नहीं है , अगर काली बिल्ली घर में रखा दूध पी जाए तो, उस घर में आर्थिक परेशानी आने की संभावना बनी रहती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आइए जानते है- .
अगर आप किसी ऐसे रास्ते से गुजरते है जहां लोगों का आवागमन कम है तो ऐसे में आप सड़क किनारे थूक कर निकल सकते है. अगर आप अकेले या गाड़ी से जा रहे और काली या सफेद बिल्ली रास्ता काट दे तो दो मिनट रुके और किसी और के उस रास्ते से गुजरने का इंतज़ार करें . एक बार कोई दूसरा रास्ते से गुज़र जाए . उसके बाद आप वहां से गुजरें.
बिल्ली का रास्ता काटना होता है अशुभ
जब बिल्ली बाएं से दाएं रास्ता काटती है तो अशुभ माना जाता है. यही नहीं अगर बिल्ली दक्षिण दिशा की ओर रोए तो ये भी अशुभ होता है. जो किसी अशुभ समाचार के संकेत होता है. वहीं बिल्ली को लड़ते हुए देखना भी अशुभ माना जाता है.जिसका मतलब है कि आपका किसी से वाद-विवाद हो सकता है.
बिल्ली का रास्ता काटना होता है शुभ
अगर बिल्ली दाएं से बाएं की ओर रास्ता काटे तो इसका मतलब आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. वहीं दिवाली जैसे त्योहार पर बिल्ली का घर में आना भी शुभ माना जाता है. ये आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने का संकेत देता है. दिवाली की रात बिल्ली का घर आना आपको धन लाभ के संकेत देती है.
क्या सच में काली बिल्ली नकारात्मक उर्जा देती है ?
कुछ यूरोपीय लोककथाओं के अनुसार , काली बिल्लियों को चुड़ैलों का आम साथी माना जाता है. इन बिल्लियों के रास्ते में आना मतलब दुर्भाग्य साथ लाने वाली बात होती हैं। लेकिन इसके ठीक उल्ट वेल्श लोककथाओं में दर्शाया गया है कि काली बिल्लियाँ घर में सौभाग्य लाती हैं और यहाँ तक कि वे मौसम का विश्वसनीय पूर्वानुमान भी लगा सकती हैं.
No Previous Comments found.