शरीर के इस हिस्से में है तिल तो होंगे धनवान

RATNA
व्यक्ति के शरीर पर हर एक तिल का मतलब होता है, तिल के स्थान के आधार पर किसी व्यक्ति का नेचर, बिजनेस और वैवाहिक जीवन का पता लगाया जाता है। माना जाता है जिस व्यक्ति को ज्यादा तिल होते है वो काफी भाग्य शाली होते है, शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल का होना धनवान होने के शुभ संकेत देते हैं। तो आइए जानते हैं शरीर के अलग अलग हिस्सों में तिल के होने का मतलब -
- अगर आपके कान की लोब पर तिल है तो ये शुभ माना जाता है. वहीं अगर सीने के दाईं ओर और गाल के दाईं ओर तिल है , तो ये धनवान होने के शुभ संकेत देते है.
- व्यक्ति के राइट साइड के गाल पर अगर तिल है तो इन्हें समय-समय धन लाभ होता रहता है। वहीं लेफ्ट साइड के गाल पर तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति अधिक खर्चीला है।
- जिन लोगों के नाक के दाई तरफ तिल होता है, उनको जीवन में काफी धन मिलता है. जिन लोगों के सीने के बीच तिल होता है, वे काफी भाग्यशाली होते हैं. इनके पास धन की कमी कभी नहीं होती है. जिस इंसान के माथे के दाई तरफ तिल होता है.
- दाहिनी आँख पर या उसके आस-पास तिल होना सौभाग्य और धन का संकेत माना जाता है। यह बताता है कि व्यक्ति को वित्तीय सफलता और समृद्धि मिलेगी। ऐसा माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति तीक्ष्ण, बोधगम्य स्वभाव के होते हैं।
- वहीं अगर महिलाओं के बायें स्तन पर तिल है तो इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
- माथे के दाहिनी ओर तिल होना धनवान होने का संकेत है। ऐसे लोग समाज में धनी और प्रसिद्ध हो सकते हैं। वे धर्मपरायण और दयालु हो सकते हैं।
No Previous Comments found.