हनुमान चालीसा का पाठ करते वक़्त इन कामों से बचे

RATNA
हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति संकट और भय से मुक्त होता है. हनुमान चालीसा का पाठ करते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. संकट मोचन बजरंगबली घर-घर पूजे जाते हैं. जिनकी अराधना करने और बल-बुद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करते हैं. लेकिन इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. जिससे बजरंगबली की कृपा बनी रहती है.
हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को पराई स्त्री से दूर रहना चाहिए. अगर आप विवाहित हैं तो अपनी पत्नी के अलावा किसी और के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए. वहीं अगर आप अविवाहित है और हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो उन्हें भी स्त्रियों से दूर रहना चाहिए. पराई स्त्री पर दृष्टि रखने वाले यदि हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो उन्हें इसका शुभ फल नहीं मिलता और बजरंगबली भी नाराज होते हैं.
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को हनुमान चालीसा पढ़ते समय मन में किसी तरह के बुरे, अभद्र या नकारात्मक विचार से बचना चहिए, इस दौरान व्यक्ति के मन में भाव भक्ति और सकारात्मक विचार रखते हुए ही हनुमान चालीसा पढ़ें.
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को बुरी संगत, लालच, सुट्टेबाजी, मांसाहर खाना या शराब आदि के सेवन से भी दूर रहना चाहिए. अगर आप इन बुरी आदतों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो इसके फल से आप वंचित रह जाएंगे. बजरंगबली की कृपा बने रहने और फल प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को ऐसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए.
No Previous Comments found.