इन मैसेज को भेज कर मनाए क्रिसमस, बढाएं उत्साह

RATNA
25 दिसंबर को प्रभु यीशू मसीह का जन्म हुआ था. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. लोग इस दिन को खुशी और उत्साह के साथ मनाते हुए चर्च जाते हैं, घर को सजाते हैं, एक दूसरे को तोहफे देते हैं, केक काटते हैं, विभिन्न तरह के पकवान बनाते हैं और सगे-संबंधियों को आमंत्रित करते हैं.
क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है. लेकिन आज क्रिसमस को हर धर्म और समुदाय के सेलिब्रेट करते हैं. ये लोग एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर इस दिन की बधाई भी देते हैं. तो आईए जानते है कौन से ऐसे संदेश है जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर क्रिसमस की शुभकामना दे सकते है .
1. क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
Merry Christmas!
2.टीम-टीम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से।
Merry Christmas!
3.लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस तुमको मेरे यार
Merry Christmas 2024
4. इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये।
Happy Christmas 2024
5. क्रिसमस आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं चाहने वाला
मैरी क्रिसमस 2024
6.बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहनाइ
इसी से सादगी का पाठ आएगा
(मैरी क्रिसमस 2024)
7.रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाए
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
(Merry Christmas 2024)
8.आपके जीवन में प्यार,
शांति और खुशियों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
मेरी क्रिसमस!
9.जिंगल बेल्स की धुन और सांता के तोहफे,
आपके जीवन को रंगीन और खास बना दें।
मेरी क्रिसमस!
10. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
No Previous Comments found.