क्रिसमस की रात होती है ख़ास ,करें ये उपाय, बनी रहेगी घर में खुशहाली

RATNA
आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मना रही है. आज ईसाई धर्म के साथ - साथ लो अन्य जाति संप्रदाय के लोग भी क्रिसमस मनाते हैं. क्रिसमस से पहले रात्रि में लोग चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु का आशीर्वाद लेते हैं. लकिन वहीं क्रिसमस की जादुई रात में किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिससे लोगों का जीवन खुशियों से भर जाता है.
कहते हैं क्रिसमस की रात जादुई रात होती हैं. इस रात किए कुछ कामों से हर ख्वाहिश पूरी होती है.तो आइए जानते हैं उन उपाय के बारे में-
अगर आप क्रिसमस की रात गरीबों को भोजन कराते हैं तो इन नेक काम को करने से प्रभु यीशु की कृपा से जीवन में अन्न-धन की कमी नहीं होती.इसके अलावा अगर आप क्रिसमस की रात सेंटा क्लॉज बनकर गरीब बच्चों के बीच तोहफे बांटते हैं, या किसी भी तरह से गुप्त दान करते हैं. तो इससे प्रभु यीशु प्रसन्न होंगे.
जो दान गुप्त तरीके से या निस्वार्थ भाव से दिया जाता है उसका विशेष महत्व होता है. इसलिए इसे सिर्फ ईसाई धर्म में ही नहीं बल्कि है धर्म में गुप्त दान की महत्ता बताई गई है.प्रभु यीशु कहते हैं कि, आप जिन चीजों का दान करते हैं, उसे प्रभु देखते हैं और उसका फल भी जरूर देते हैं.
क्रिसमस पर घर में क्रिसमस ट्री जरूर लगाना चाहिए. क्रिसमस ट्री सिर्फ केवल सजावट के लिए मात्र नहीं होता है . मान्यता है कि क्रिसमस ट्री घर पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार में खुशियों का आगमन होता है. साथ ही इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है.
No Previous Comments found.