नए साल में मिलेंगे शुभ संकेत, अगर होगा ये ख़ास.

RATNA
2025 को आने में अब सिर्फ 2-3 दिन बचे हुए है, इस नए साल का स्वागत कर्ण एके लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है. लोग एक दुसरे को नए साल की शुभकामनाएं देकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएंगे. ऐसे में नया साल कुछ अच्छा लेकर आएगा . ऐसे शुभ संकेत दिखाई देने लगते हैं.जिससे आपके अच्छे दिन की शुरूआत होती हैं. तो आईए जानते है उन शुभ संकेत के बारे में.-
नए साल के पहले दिन घर की चौखट पर गाय के बछड़े को देखना शुभ संकेत माना जाता है. इससे सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
नए साल के पहले दिन मंदिर या किसी के घर से शंख बजने की आवाज सुनना काफी शुभ माना जाता है. ये आने वाला समय के अच्छा गुजरने और कार्य सफल होंने के संकेत देता है.
नए साल के पहले दिन घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान, विवाह या कोई पूजा का निमंत्रण आए तो ये भी शुभ होता है.
नए साल के पहले दिन घर या आंगन में किसी पक्षी का घोंसला बनाना शुभ माना जाता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का दूर होना और सौभाग्य प्राप्त होने का ये शुभ संकेत देता है.
इस बार 2025 के पहले दिन बुधवार है. इस दिन हरे रंग के फल, कपड़े, चारा, सब्जी या अन्य वस्तुएं दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और बुद्धि और वाणी दोष खत्म होता है.
No Previous Comments found.