सर्दियों में बिना हेयर ड्रायर के सुखाएं बाल

RATNA 

सर्दियों के मौसम में हेयरवॉश करना एक बड़ा टास्क होता है, इस मौसम में बाल जल्दी से सूखते नहीं है , गीले बाल सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारी की वजह बन सकते हैं। ऐसे में बालों को अच्छे से सुखाया जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने लगते है. जिसके लगातार इस्तेमाल करने से बाल काफी डैमेज हो जाते है. ऐसे में बालों को बिना डैमेज किए कैसे सुखाएं ताकि वो हेल्दी बने रहे आईए जानते है- 

तौलिए का करें इस्तेमाल 

हेयरवॉश करने के बाद तौलिए से हल्के-हल्के प्रेस कर बालों के पानी को सोखें। इसके बाद दूसरा टॉवल लें और उसे बालों में लपेट लें। यह बालों के पानी को तेजी से सोखने में मदद करता है। पानी सूखने पर सिरम लगाएं और बालों को सूखने दें। बालों के हल्के ड्राइ हो जाने पर बन बना लें, इससे आपको फ्रिज की परेशानी नहीं होगी। इसके बाद आप बाल खोलेंगी तो वे सॉफ्ट वेव में नजर आएंगे और यह हेयरस्टाइल किसी भी ड्रेस पर सूट करेगी।

 बालों में क्रीम्स और कंडीशनर का इस्तेमाल कम करें 

बालों को नरिशमेंट देने के लिए हम कई क्रीम्स और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन प्रॉडक्ट्स के कारण बालों को सूखने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में सर्दियों में इन प्रॉडक्ट्स का कम इस्तेमाल करें ताकि हेयरवॉश के बाद बाल जल्दी सूख जाएं।

बालों को आराम से और अच्छे से धोएं

अक्सर देखा जाता है कि ठंड में लोग बालों को जल्दबाजी में धोते हैं। ऐसे में वे अच्छे से क्लीन नहीं हो पाते। बाल जितने साफ होंगे उन्हें ड्राइ होने में उतना कम समय लगेगा। बालों में अगर चिपचिपाहट रह जाए तो उन्हें सूखने में बहुत टाइम लगेगा। इसलिए बालों को अच्छे से धोएं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.