मकरसंक्रांति में करें दान, पापों से मिलेगी मुक्ति

RATNA
आज 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति है. मान्यताओं के अनुसार आज के दिन से सूर्य के प्रभाव में तेजी आती है. इसी दिन से खरमास खत्म होता है, जिसका मतलब शुभ व मांगलिक कार्यों जैसे शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है.
आज का दिन के दिन असहाय , ज़रूरतमंद लोगों को दान देना काफी शुभ माना जाता है, मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ और खिचड़ी का दान करना अच्छा होता है. इससे रिश्तों में मिठास बढ़ती है साथी है पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन तर्पण करने से घर में पितृदोष दूर होता है,साथ ही पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.
आज मकर संक्रांति के दिन देवलोक में दिन आरंभ होता है. इसलिए आज के इस शुभ पर्व पर सूर्य पुराण का पाठ करें और देवी देवताओं को नए वस्त्र दें, मकर संक्रांति के दिन स्नान के समय जल में काला तिल डाल दें. काले तिल का उबटन लगाने के बाद भी स्नान कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से रोग और दोष मिटते हैं.
No Previous Comments found.