जानें कब है महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान

RATNA
मकर संक्रांति पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान किया गया. जिसके बाद तीसरे शाही स्नान किया जाएगा. तीसरा शाही स्नान को खास माना जा रहा है. आईये जानते है कब है तीसरा शाही स्नान.
महाकुंभ में तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर किया जाएगा. इस दिन स्नान का महत्व कई गुना बढ़ जाता है, माना जाता है इस दिन पवित्र नदी के जल से किया स्नान आत्मा को शुद्ध करता है.
इस दिन प्रयागराज के त्रिवेणी में किए गए स्नान-दान का असर जीवनभर रहता है. महाकुंभ में पितरों का तर्पण करने के लिए मौनी अमावस्या का दिन खास होगा . इस दिन संगम किनारे पितरों का श्राद्ध कर्म करने वालों के पितरों की आत्मा तृप्त रहती है.
No Previous Comments found.