मौनी अमावस्या में ऐसे करें पितृ दोष समाप्त

पितृ दोष से मुक्ति ,नाराज पितरों को प्रसन्न करने के लिए मौनी अमावस्या पर किए गए कुछ धार्मिक कार्य नाराज पितरों को प्रसन्न करते हैं. इसके अलावा इस दिन व्रत और श्राद्ध करने से पितरों को शांति मिलती है. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए आपको मौनी अमावस्या पर ऊनी कपड़े, तिल, जूते-चप्पल आदि का दान करना चाहिए. 

इसके अलावा मौनी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों को अर्पित करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

राहु का बुरा असर न पड़े और सकारात्मक उर्जा बनी रहे इसलिए मौनी अमावस्या तिथि पर हवन करें,  तिल से हवन करने पर शनि और पितरों की कृपा मिलती है. 

इसके अलावा विवाहित जीवन में चल रही परेशानी से निजात पाने के लिए अमावस्या के दिन  स्नान आदि के बाद सबसे पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए. उसके बाद विधिपूर्वक धूप-दीप आदि से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके विवाहित जीवन में चल रही परेशानी दूर होगी और पितरों का आशीर्वाद बना रहेगा.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.