फरवरी में पड़ रहें हैं ये मत्तवपूर्ण व्रत त्योहार, जानें तिथि
साल का पहला महीना जनवरी को खत्म होने में सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं , कुंभ का महापर्व चल रहा है, इसके बाद फरवरी में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आने वाले है , इस साल फरवरी में महाकुंभ भी रहेगा. जिसके चलते फरवरी में आने वाले व्रत-त्योहार का महत्व दोगुना बढ़ जाता है.
फरवरी में बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. सरसों की फसलें खेतों में लहराती हैं. पेड़-पौधों में नई कोपलें फूटती हैं. प्रकृति खेतों को पीले-सुनहरे रंगों से सजा देती है. वहीं व्रत त्योहार की बात करें तो फरवरी में बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, माघ पूर्णिमा, जया-विजया एकादशी आएंगे.
आइए जानते हैं फरवरी महीने में कब और कौन से व्रत त्योहार हैं
1 फरवरी 2025 - विनायक चतुर्थी
2 फरवरी 2025 - बसंत पंचमी
4 फरवरी 2025 - नर्मदा जयंती
8 फरवरी 2025 - जया एकादशी
9 फरवरी 2025 - प्रदोष व्रत
12 फरवरी 2025 - माघ पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, गुरु रविदास जयंती
13 फरवरी 2025 - फाल्गुन माह शुरू
16 फरवरी 2025 - द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
20 फरवरी 2025 - शबरी जयंती
21 फरवरी 2025 - जानकी जयंती
24 फरवरी 2025 - विजया एकादशी
25 फरवरी 2025 - प्रदोष व्रत
26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि
27 फरवरी 2025 - फाल्गुन अमावस्या
इस महीने दो मत्तवपूर्ण व्रत त्योहार बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि है.
2 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का प्रकटोत्सव मनाया जाता है. ये दिन बच्चों के विद्यारंभ संस्कार के लिए महत्वपूर्ण है. बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होने से विवाह के लिए इस दिन का खास महत्व है. बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान किया जाएगा.
26 फरवरी को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर रात में भगवान शिव अग्रि स्तंभ के रूप में ब्रह्मा जी और विष्णु जी के सामने प्रकट हुए थे. इस दौरान एक आकाशवाणी हुई थी कि इस तिथि की रात में जागकर जो भक्त मेरे लिंग रूप का पूजन करेगा, वह अक्षय पुण्य प्राप्त करेगा. महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान के बाद कुंभ मेले का समापन होगा.
No Previous Comments found.