बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा
साल 2025 के फरवरी महीने में 2 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन देवी मां सरस्वती की पूजा का खास महत्व होता है. इस दिन छात्रों, कला, संगीत से जुड़े लोगों को खासकर सरस्वती पूजन करना चाहिए. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की उपासना की जाती है और उन्हें ज्ञान, देवी, कला और संगीत की देवी कहा जाता है.
2 फरवरी को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का निर्माण होगा, जिस पर शिव और सिद्ध योग का संयोग रहेगा। इस तिथि पर सूर्य मकर राशि में रहेंगे। इस दौरान अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनिट से 12 बजकर 56 मिनिट तक रहेगा। अमृतकाल रात आठ बजकर 24 मिनिट से 9 बजकर 53 मिनट तक है।
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनिट से शुरू होगी। इस तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनिट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, दो फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 9 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। ऐसे में आप इस अवधि के समय देवी सरस्वती की पूजा कर सकते हैं।
No Previous Comments found.