पाना चाहते है मनचाही सफलता, तो मंगलवार को करें ये उपाय

हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. आज मंगलवार है और आज का   संकट मोचन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा-पाठ और व्रत करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जीवन के सारे दुख-दर्द व संकटों को दूर कर देते हैं. ज्योतिष में भी मंगलवार के दिन को  पूजा-पाठ के लिए बहुत ही शुभ माना गया है.

वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ अगर कुछ उपाय किया जाये तो सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं. इन खास उपायों से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. आईये जानते हैं मंगलवार से जुड़े उपायों के बारे में.

मंगलवार के दिन सुबह स्‍नानादि के बाद हनुमान मंदिर जाएं और भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं. साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आपकी जिंदगी की खुशियों में बनी सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कर देते हैं.

आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं.अगर ये चीजें बंदरों को खिलाना संभव न हो तो आप किसी गरीब या जरूरतमंद को इन चीजों का दान कर सकते हैं. इस उपाय को 11 मंगलवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

इसके अलावा मनचाही सफलता पाने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ  ये उपाय करें, इससे कई फ़ायदे होते हैं: 

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के फल-फूल चढ़ाएं.
हनुमान जी को पान अर्पित करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मंगलवार के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करें.
मंगलवार के दिन मंदिर में सिंघाड़े का आटा दान करें.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने अपनी परेशानियां बताएं और प्रार्थना करें.
मंगलवार के दिन गरीब-ज़रूरतमंदों की मदद करें.
मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से मनचाही सफलता मिलती है और सभी संकट दूर होते हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.