महाशिवरात्रि पर भूल कर भी न चढ़ाएं शिवलिंग पर ये चीज़

इस साल महाशिवरात्रि का पावन पर्व 26 फरवरी को है, ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व विशेष आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है. मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की रात भोलेनाथ शिवलिंग में वास करते है. महाशिवरात्रि के समय किए गए दान और शिवलिंग की पूजा व स्थापना का फल निश्चित रूप से मिलता है.
शिवरात्रि के दिन दूध या उससे बनी चीजें दान करना बेहद लाभकारी होता हैं। शिवजी को दूध प्रिय होता हैं। इसलिए इस दिन दूध का दान करें। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को अपनी इच्छा अनुसार मंदिर में दान करना चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों का दान करने से भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है ऐसा करने से घर में सुख ओर शांति बनी रहती है. आईये जानते है महाशिवरात्रि के दिन क्या दान करें -
- शिवरात्रि के दिन दूध या उससे बनी चीजें दान करना बेहद लाभकारी होता हैं। शिवजी को दूध प्रिय होता हैं। इसलिए इस दिन दूध का दान करें।
- महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को अपनी इच्छा अनुसार मंदिर में दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य खत्म होने लगता हैं।
- शिवरात्रि की सुबह कच्चे दूध, चावल और चीनी का किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए।
- हिंदू धर्म में अनाज के दान का काफी महत्व है। अन्नदान में गेहूं, चावल का दान करना चाहिए।
- महाशिवरात्रि पर गाय का घी एक बर्तन में रखकर दान करना परिवार के लिए शुभ माना जाता है।
- महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर काले तिलों का दान संकट, विपदाओं से रक्षा करता है।
- इस दौरान वस्त्रों का दान करना भी शुभ होता है।
इन चीज़ों को भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाएं-
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को भूलकर भी हल्दी, कुमकुम, लाल रंग के फूल, सिंदूर न चढ़ाएं. शिव पूजा में शंख बजाना और शंख से अभिषेक भी नहीं किया जाता है, सिंदूर शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है और हल्दी का संबंध स्त्रियों से होता है. यही कारण है कि भोलेनाथ को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है. इसके अलावा कुमकुम, और सिंदूर का संबंध भी स्त्रियों से होता है और सुहाग का प्रतीक होता है, इसलिए इन चीजों को भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
No Previous Comments found.