प्रयागराज के बाद जानिए कहां लगेगा अगला कुंभ

कुंभ हिंदू धर्म का विशाल धार्मिक आयोजन है. इस बार कुंभ का आयोजन प्रयागराज में हुआ है. 13 जनवरी से  शुरू हुआ महाकुम्भ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. आइए जानते हैं प्रयाग के बाद अब अगला कुंभ कब और कहां लगेगा.  

कुंभ मेले में किया गया पवित्र स्नान श्रद्धालुओं को आत्म शुद्धि का अवसर प्रदान करना है. धार्मिक मान्यतानुसार इस दौरान गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, शिप्रा आदि जैसी नदियों का जल अमृत के समान पवित्र हो जाता है.

कुंभ साधु-संत, नागा साधु, गुरु और भक्तों का केंद्र माना जाता है, जहां सभी भक्ति, भाव और सेवा का आदान-प्रदान करते हैं. कुंभ का आयोजन हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक जैसे स्थानों पर होता है.  इस साल का महाकुंभ 144 साल  बाद आया है. इसके बाद  अब अगला महाकुंभ 2169 में होगा.  

144 साल में आयोजित होने वाले महाकुंभ के अलावा  कुंभ, अर्धकुंभ और पूर्ण कुंभ का आयोजन चार पवित्र स्थानों पर होते रहते हैं. आइए जानते हैं प्रयागराज के बाद अब अगला कुंभ 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में लगेगा. इसके बाद 2028 में पूर्ण कुंभ का आयोजन सिंहस्थ, उज्जैन में होगा. वहीं 2030 में प्रयागराज में अर्धकुंभ आयोजित होगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.