महाकुंभ: अब कब है अगला शाही स्नान, जानिए

इस साल प्रयागराज शुरू हुए महाकुंभ को आधा समय बीत चुका है. इस  दौरान महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. जिसमें दूर दूर से आए साधु संत, नेता अभिनेता शामिल रहे. मान्यता है कि अगर व्यक्ति कुंभ स्नान करता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है. आईए जानते हैं कि अब महाकुंभ 2025 में कितने अमृत स्नान बचे हैं और कब है अगला अमृत स्नान- 

12 फरवरी  (माघ पूर्णिमा) 
महाकुंभ का अगला शाही स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा किया जाएगा. माघ पूर्णिमा को बहुत खास बताया है. इस दिन कल्पवास की समाप्ति होती है. माघ पूर्णिमा पर स्नान करने से हर तरह के पाप और दोष दूर हो जाते हैं.

26 फरवरी (महाशिवरात्रि)
महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी  को महाशिवरात्रि  किया जाएगा. ये दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इस दिन काशी में गंगा घाट पर स्नान का महत्व है.

माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान नहीं माना जाएगा

जब सूर्य मकर राशि में और गुरु वृषभ राशि में होते हैं, तब विशेष तिथियों पर महाकुंभ में स्नान को अमृत स्नान माना जाता है लेकिन माघ पूर्णिमा के दिन गुरु वृषभ राशि में होंगे, लेकिन सूर्य कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसलिए महाशिवरात्रि और माघी पूर्णिमा का स्नान भी अमृत स्नान नहीं माना जाएगा. हालांकि इस दिन यानि माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है.

ऐसे करें पितरों को खुश- 

पूर्णिमा तिथि को तीर्थ स्नान के साथ ही तर्पण और श्रद्धा अनुसार अन्न एवं जल दान किया जाता है. मान्यता है ऐसा करने से पितर तृप्त होते हैं. पूर्वज अपने वंशज को आशीर्वाद देते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.