इस महाशिवरात्रि ऐसे दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं, पढ़ें

26 फरवरी को शिव के भक्तों का उनका खास और प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. महाकुंभ का पावन महीना खत्म होने को है, 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन इस पावन पर्व का समापन होगा. भगवान शिव के भक्त हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते है, इस साल 2025 में महाशिवरात्रि पर सालों बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. महाशिवरात्रि का ये दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह का प्रतीक माना जाता है. इसी दिन शिवलिंग स्वरूप में महादेव पहली बार प्रकट हुए थे. शिव-लिंग परमात्मा शिव के ज्योति रूप को दर्शाता है, शिव सत्य है, कल्याणकारी हैं और सबसे सुंदर आत्मा है, तभी उन्हें सत्यम-शिवम्-सुंदरम कहा जाता है. इस महाशिवरात्रि पर आप अपने प्रियजनों को शिवभक्ति से जुड़े ये संदेश भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. काल भी हो महाकाल भी हो तुम,
लोक और त्रिलोक भी तुम,
शिव शक्ति के साथ शिव भक्ति हो तुम,
सत्य भी तुम, संसार भी तुम और महाकाल भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2.अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3.शिव भक्ति से मिलता है नूर
सबके दिलों को मिलता है सुकून,
जो भी लेता है भोले का दिल से नाम,
उसके पूर्ण होते सारे काम
4.भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां हजार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा रहे सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
5.बस एक फूल
और एक बेलपत्र
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार
शुभ महाशिवरात्रि
6. जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
7. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
8. भोलेनाथ की महिमा अपरंपार,
शिव शंकर करते सबका उद्धार।
दूर होंगे सब संकट और बढ़ेगा सौभाग्य,
करेंगे उद्धार और शिव जी बढ़ाएंगे आपका मान-सम्मान।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
9. न पूछो तुम मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो उस शिव शंकर का पुजारी हूं
जिनका भस्म से होता है श्रृंगार
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
10.तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
No Previous Comments found.