होली के अलावा मार्च में पड़ रहे ये बड़े त्योहार

साल 2025 का दूसरा महीना फरवरी भी ख़त्म होने को है, इसके बाद मार्च माह की शुरुआत हो जाएगी. जिसमें होली का पर्व मनाया जाएगा. इस महीने होली के अलावा भी कई बड़े और प्रमुख त्योहार पड़ेंगे.इस महीने हिंदू नव वर्ष की शुरूआत भी होगी. आईये जानते हैं मार्च 2025 में होली के अलावा और कौन कौन से त्योहार मनाए जाएंगे-
सबसे पहले 13 मार्च गुरुवार के दिन होलिका दहन या छोटी होली पड़ेगी. इस दिन होलिका दहन सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में किया जाता है. इस दिन लोग होलिका की पूजा-अर्चना कर उसे आग में भस्म कर देते हैं
वहीं रंगवाली होली 14 मार्च 2025, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. होली हिंदूओं का दूसरा प्रमुख त्योहार है. रंगों का त्योहार होली भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय था. इसीलिए बृज की होली निराली होती है.
रंग पंचमी होली के बाद पड़ने वाला मार्च का प्रमुख त्योहार है. साल 2025 में रंग पंचमी 19 मार्च को पड़ रही. रंग पंचमी होली के त्योहार का आखिरी दिन माना जाता है. इसे होली के पांचवे दिन मनाया जाता है.
30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. साथ ही इस दिन झूलेलाल जयंती, गुड़ी पड़वा विभिन्न पर्व एक साथ मनाए जाएंगे और सनातन नव वर्ष 2082 आरंभ होगा.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में ईद का पर्व मनाने की संभावित डेट 31 मार्च 2025 को हो सकती है. ईद मनाने की सही तिथि 29 मार्च 2025 को चांद निकलने के ऊपर तय की जाएगी.
No Previous Comments found.