कब जालाई जाएगी होलिका? जानें मुहूर्त और शुभ योग

इस साल रंगों का त्योहार होली 14 मार्च शुक्रवार को मनाई जाएगी. इससे पहले 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. हिंदू धर्म में हर एक त्योहार का ख़ास महत्त्व होता है. इसके साथ ही त्योहार में विधि विधान से पूजा करने का मुहूर्त का ख़ास ध्यान रखा जाता है और शुभ योग में पूजा कार्यक्रम की जाती है. आईये जानते है इस साल 2025 में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और उस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में- 

होलिका दहन 13 मार्च यानि गुरुवार के दिन होगा. होलिका दहन रंग वाली होली से एक दिन पहले किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन भद्राकाल में करना शुभ नहीं माना जाता है. 

हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले हर त्योहार के मुहूर्त की तरह ही  होलिका दहन का मुहूर्त महवपूर्ण और आवश्यक है, बता दें कि 13 मार्च को होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा भद्रा काल रात 10.30 समाप्त होगा.

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
ऐसे में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात 11.26 मिनट से लेकर 12.30 मिनट तक रहेगा. लगभग 1.04 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रहेगा. इस दिन धृति योग और शूल योग रहेगा. धृति योग- दोपहर 1.03 मिनट तक रहेगा. वहीं शूल रोग अगले दिन 14 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 1.23 मिनट तक रहेगा.

मान्यताओं के अनुसार, धृति योग एक शुभ योग है. इस योग में जन्म लेने वाले लोग धैर्यवान, प्रतिभाशाली, और बुद्धिमान होते हैं. ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन और रंग वाली होली के दिन बनने वाले दुर्लभ शूल योग के दौरान होलिका दहन किया जाएगा. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.