होलिका दहन में बच्चों को क्यों होती है मनाही

इस साल 2025 में होली 14 मार्च शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इससे पहले 13 मार्च को  होलिका दहन किया जाएगा. पुरानी मान्यता है कि जब होलिका दहन होती है, तब आसपास छोटे बच्चों को नहीं होना चाहिए. इसी कारण 1 से 9 वर्ष तक बच्चों को होलिका दहन में नहीं जाना चाहिए. माना जाता है पूजा के बाद जब होलिका दहन होती है तो बुरी शक्तियां दहन के वक्त जागृत होकर होलिका की अग्नि से बचने का प्रयास करती हैं. ऐसे में होलिका की अग्नि से निकलकर ये बुरी शक्तियों वहां मौजूद बच्चों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. 

वहीं होलिका दहन के दौरान बहुत से लोग तंत्र विद्या करते हैं, बाधाएं उतारते हैं और बुरी शक्तियों का नाश करते हैं. जिसके चलते अपने एक साल से नौ साल तक के बच्चों को होलिका दहन के वक्त नजदीक न लेकर जाएं और न ही उन्हें जलती हुई होली दिखाएं. 

छोटे बच्चों को नहीं देखना चाहिए होलिका दहन
छोटे बच्चों का मन और शरीर बहुत संवेदनशील होता है, इसलिए नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर का उन पर असर हो सकता है। साथ ही आग से उठने वाला धुआं बच्चों के फेफड़ों को नुकसान पहुँचा सकता है। इसलिए, छोटे बच्चों को होलिका दहन से दूर रखना चाहिए और यदि देखना हो तो माता-पिता की निगरानी में ही देखना चाहिए।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.