फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को या 14 मार्च को, जानें तिथि

फाल्गुन पूर्णिमा फाल्गुन माह का अंतिम दिन है. हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन व्रत, स्नान और दान का विशेष महत्व है. इस दिन जो व्यक्ति व्रत कर दान करते है उनके पाप मिटते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं, कथा सुनते हैं, प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और रात में चंद्रमा की पूजा करते हैं.
कब है फाल्गुन पूर्णिमा व्रत ?
फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत उस दिन रखते हैं, जब पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा की उपस्थिति हो. इस साल 2025 में फाल्गुन पूर्णिमा का चंद्रमा 13 मार्च गुरुवार के दिन मिलेगा क्योंकि 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि दोपहर में ही खत्म हो रही है और उस दिन चंद्रोदय चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होगा. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 13 मार्च गुरुवार को है.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत में क्या करें-
व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ़ सुथरे कपड़े पहनें. इस दौरान शारीरिक शुद्धता का ध्यान रखने के साथ साथ मानसिक शुद्धता का भी ख़ास ध्यान रखें। इस दिन पूरे दिन उपवास इस दौरान जल और फलाहार का सेवन किया जा सकता है, लेकिन अन्न का सेवन न करें।
फाल्गुन पूर्णिमा 2025 मुहूर्त
चर (सामान्य) - सुबह 6.32 - सुबह 8.02
लाभ (उन्नति) - सुबह 8.02 - सुबह 9.31
अमृत (सर्वोत्तम) - सुबह 9.31 - सुबह 11.01
चंद्रोदय समय - शाम 6.38
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 4.55 - सुबह 5.44
फाल्गुन पूर्णिमा की तारीख
फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च को सुबह में 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर फाल्गुन पूर्णिमा 14 मार्च को है.
No Previous Comments found.