चैत्र नवरात्र के पहले दिन बन रहे कई शुभ योग, जानें मुहूर्त

इस साल 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं, जिसका समापन 6 अप्रैल होगा. इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा. चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व काफी विशिष्ट है, क्योंकि इसी दौरान राम नवमी का पर्व भी मनाया जाता है। यह दिन भगवान राम के जन्म का उत्सव होता है, जो मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाने जाते हैं। इसलिए इस समय मां दुर्गा और विष्णु (भगवान राम) की आराधना एक साथ की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्र के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है. आईये जानते हैं कब से कब तक है चैत्र नवरात्रि- 

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी और समापन 06 अप्रैल को होगा.. हिंदू पंचांग के अनुसार तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4:27 पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12:49 मिनट पर होगा.  तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे. खास बात यह है कि महापर्व के दौरान चार दिन रवि योग और तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा.

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 

इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आएंगी. मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा होने लोगों के धन में वृद्धि होती है और देश की अर्थ व्यवसथा में सुधार होता है. मां दुर्गा हाथी से आएंगी और सोमवार 7 अप्रैल को समापन होने पर हाथी से ही प्रस्थान करेंगी.

जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो इसे विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस सवारी का मतलब यह है कि यह समय देश में शांति और समृद्धि का आगमन लेकर आएगा। ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और उसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें। इससे न केवल शारीरिक शुद्धता बनी रहती है, बल्कि मानसिक शुद्धता भी मिलती है।

हाथी को सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है. माता जब हाथी पर सवार होकर आती हैं तो यह किसानों के लिए एक बहुत ही शुभ संकेत होता है. इसका अर्थ है कि इस साल अच्छी फसल होगी और बारिश की भी कमी नहीं होगी.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.