पूजा घर में न रखें इन देवी देवताओं की तस्वीर, जानें क्यों?

हम सब के घर में भगवान की पूजा करने के लिए एक पूजा घर का विशेष स्थान होता है. लोग इसमें पूजा करने के लिए भगवान की मूर्तियां और तस्वीरें रखते हैं और रोजाना पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ मनुष्य का तन और मन स्वच्छ और सकारात्मक होता है बल्कि घर में वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है. ऐसे में इसलिए पूजा घर का सही दिशा में बनाना और इसमें सही तस्वीरें रखना बहुत जरूरी है.
वैसे तो पूजा घर के अंदर लोग अपनी श्रद्धा और मान्यता के अनुसार देवी देवताओं की तस्वीरों को रखते हैं, लेकिन सही दिशा में न रखने से अशुभ माना जाता है. आईये जानते हैं किन देवताओं की तस्वीरें पूजा कक्ष में होनी चाहिए और किन तस्वीरों को नहीं रखना चाहिए?
पूजा कक्ष में भगवान गणेश, भगवान शिव, भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और भगवान मुरुगन की मूर्तियां या तस्वीरें रखना शुभ माना जाता है. ये देवता घर में सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं. पूजा स्थल को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
किन तस्वीरों को नहीं रखना चाहिए?
पूजा कक्ष में कुछ विशेष तस्वीरें रखने से बचना चाहिए. सबसे पहले, घर के पूर्वजों की तस्वीरें पूजा स्थल पर नहीं रखनी चाहिए. इन्हें घर के दक्षिण दिशा में किसी अन्य स्थान पर रखना सही होता है. इसके अलावा, किसी भी ऐसे देवता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए, जिन्हें उग्र या तामसिक स्वभाव का माना जाता है, जैसे मां काली की तस्वीरें पूजा कक्ष में नहीं रखनी चाहिए.घर के मंदिर में मां काली और मां दुर्गा के विध्वंशक रूप वाली फोटो नहीं रखनी चाहिए। इसे रखने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा वास्तु और शास्त्रों के मुताबिक, घर के पूजा घर में कुछ खास मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. जिनमें काली मां की मूर्ति के अलावा राहु-केतु की मूर्ति, शनि देव की मूर्ति, दक्षिणमुखी हनुमान और गणेश जी की मूर्ति है. कहा जाता है हनुमान जी की क्रोधित मुद्रा वाली मूर्ति,भैरव की मूर्ति,नटराज रूप वाली शिव प्रतिमा, महिषासुर का वध करती हुई दुर्गा की प्रतिमा इन मूर्तियों को घर में रखने से सुख-समृद्धि की जगह घर से चली जाती है. ये मूर्तियां उग्र मानी जाती हैं. इनकी पूजा का विधि-विधान काफी कठिन होता है. दक्षिण दिशा यमराज की मानी जाती है. भैरव को तामसिक देवता माना जाता है. नटराज रूप वाली शिव प्रतिमा भी घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि भगवान शिव जब तांडव नृत्य करते हैं, तो विनाश होता है. घर के मंदिर में हमेशा खुशहाल और बैठी हुई मूर्ति रखनी चाहिए.
No Previous Comments found.