साप्ताहिक पंचांग (7-13 अप्रैल 2025): कामदा एकादशी, हनुमान जयंती कब...

आज यानि 7 अप्रैल 2025 से नया सप्ताह शुरू हो चुका है इसकी समाप्ति 13 अप्रैल 2025 को होगी. पंचांग के अनुसार, इस दौरान इन 7 दिनों में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार और ग्रह गोचर होगा. जिसमें कामदा एकादशी, प्रदोष व्रत, महावीर स्वामी जयंती, चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती जैसे कई पर्व मनाए जाएंगे.इस सप्ताह में बुध और शुक्र इसी सप्ताह में मार्गी होने वाले हैं. ऐसे में इसका असर 12 राशियों पर होगा. 7 अप्रैल 2025 से 13 अप्रैल 2025 तक का सप्ताह धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइए विस्तार से जानते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त, राहुकाल और प्रमुख ग्रह गोचर की जानकारी:
साप्ताहिक व्रत एवं त्योहार (7 - 13 अप्रैल 2025)
दिनांक दिन पर्व / व्रत
7 अप्रैल सोमवार सप्ताह प्रारंभ, सोम व्रत
8 अप्रैल मंगलवार कामदा एकादशी (उदयातिथि व्रत), मंगल वार व्रत
9 अप्रैल बुधवार प्रदोष व्रत
10 अप्रैल गुरुवार महावीर स्वामी जयंती
12 अप्रैल शनिवार हनुमान जयंती, पूर्णिमा प्रारंभ
13 अप्रैल विवार चैत्र पूर्णिमा, सप्ताह समाप्ति
ग्रह गोचर
- बुध ग्रह मार्गी होंगे – इस सप्ताह बुध वक्री गति से निकलकर पुनः सीधी चाल (मार्गी) में आएंगे, जिससे व्यापार, शिक्षा और संचार से जुड़े क्षेत्रों में गति आएगी।
- शुक्र ग्रह मार्गी होंगे – शुक्र के मार्गी होने से प्रेम-संबंधों, वैवाहिक जीवन और विलासिता से जुड़े क्षेत्रों में सकारात्मक असर होगा।
शुभ मुहूर्त और योग
दिनांक शुभ योग / मुहूर्त
8 अप्रैल एकादशी व्रत, पुण्य काल
9 अप्रैल प्रदोष व्रत संध्या पूजा मुहूर्त
10 अप्रैल महावीर जयंती – दान पुण्य हेतु उत्तम
12 अप्रैल हनुमान जयंती – चिरंजीवी उपासना हेतु शुभ दिन
13 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा – स्नान, दान, उपवास के लिए श्रेष्ठ
राहुकाल (Rahu Kaal) - इस सप्ताह
दिन समय
सोमवार (7 अप्रैल) 7:38 AM – 9:13 AM
मंगलवार (8 अप्रैल) 3:32 PM – 5:07 PM
बुधवार (9 अप्रैल) 12:22 PM – 1:57 PM
गुरुवार (10 अप्रैल) 1:57 PM – 3:33 PM
शुक्रवार (11 अप्रैल) 10:46 AM – 12:22 PM
शनिवार (12 अप्रैल) 9:10 AM – 10:46 AM
रविवार (13 अप्रैल) 5:09 PM – 6:45 PM
No Previous Comments found.