आज है हरतालिका तीज, किस राशि में है चंद्रमा का गोचर, किसे मिलेगा वरदान, जानें

हमारे भारतीय संस्कृति में हर एक त्योहार का अपना महत्व होता है, आज पूरे देश में हरतालिका तीज का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार महिलाएं अपने संतान , वैवाहिक सौभाग्य और शांति के लिए मनाती हैं. आज के दिन सभी व्रती महिलाएं निर्जला व्रत रख कर मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं।आइए जानते हैं आज कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर-
हम सबके जीवन में चंद्रमा का गोचर भावनात्मक और मानसिक स्थितियों पर गहरा प्रभाव डालता है। चंद्रमा का कन्या राशि में गोचर करना मतलब विवेक , योजनाबद्ध मेहनत और सावधानी का सन्देश देना है.
जब ऐसा होता है तो इसके सकारात्मक प्रभाव हमे देखने को मिलते है, लेकिन इसके साथ साथ हमें चुनातियों का सामना भी करना पड़ता है. आईए जानते हैं उनके बारे में-
इसके सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो जब कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर होता है, तब कार्यों में रुकावटें खत्म होती है, और नियामतता आती है. दिमाग की शांति बनी रहती है. इसके अलावा भाग्य और की अवसर का लाभ मिलने की छमता अधिक हो जाती है.
आने वाली चुनौतियां-
जो व्यक्ति धैर्य नही रखता और जल्दबाज़ी करता है, उनके लिए ये समय चिंता और तनाव का हो सकता है. आलस या किसी तरह का अधूरा प्रयास नकारात्मक परिणाम ला सकता है. ऐसे में किसे मिलेगा वरदान भाग्य का आईये जानते हैं-
वो व्यक्ति जो धैर्य , इमानदार और संयम के सस्थ अपना हर काम करते है, उन्हें गोचर भाग्य और सफलता का वरदान देता है. इसमें खासकर वो लोग शामिल हैं जो हरतालिका तीज का व्रत रखते है, इन्हें संतान का सुख, शादी शुदा ज़िन्दगी में सौभाग्य के साथ मानसिक शांति मिलती है.
हरतालिका तीज और कन्या राशि में चंद्रमा का गोचर भावनात्मक , धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है. ये समय सकारात्मक प्रभाव , चुनौतियाँ तो लता ही है , इसके साथ ही अनेक्क अवसरों का सन्देश भी लाता है. हरतालिका तीज पर व्रत और कन्या राशि में चंद्रमा के अनुकूल उपाय अपनाकर हम अपने जीवन में संतुलन, सफलता और खुशहाली ला सकते हैं।
No Previous Comments found.