इस तरह करें हाथ, पैर की टैनिंग को दूर, चमक उठेगी स्किन
अक्सर देखने को मिलता हैं कि हाथ पैर की टैनिंग को दूर करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय का सहारा लेते हैं लेकिन फिर भी मन चाहा रिजल्ट नहीं मिलता हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है .आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें है जिसकी मदद से आप हाथ पैर की टैनिंग से निजात पा सकेंगे .तो चलिए जानते हैं वे उपाय क्या हैं ...
संतरा
हाथ, पैर की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरा बहुत ही कारगर माना जाता है इससे आप पैरों को स्क्रब कर सकते हैं. और हाथ पैर की टैनिंग को दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको बस संतरे के पाउडर में दही मिलाकर 4 से 5 मिनट पैरों को स्क्रब करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से धो लीजिये .
चावल
चावल भी हाथ,पैर की टैनिंग को दूर के लिए काफी कारगर होता है इसके लिए आपको चावल को बारीक पीस लेना है , और फिर उसमे दूध मिलकर पैरों पर लगाना है . इससे आपकी स्किन चमक उठेगी .
एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल से भी हाथ, पैर की टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है इसके लिए आपको गुलाब जल एलोवेरा जैल मिलाना है और फिर पैर और हाथ पर लगाना है. इससे आपके पैर की टैनिंग काफी हद तक दूर हो सकती है
No Previous Comments found.