आईजी गौरव राजपूत ने मैहर में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

रेवा : मध्य प्रदेश के रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने मैहर मां शारदा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।दर्शन के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।आईजी गौरव राजपूत ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।गौरतलब है कि मां शारदा मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।ऐसे में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क बना हुआ है।आईजी के इस दौरे से सुरक्षा प्रबंध और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।निरीक्षण के दौरान मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल नागर,डीएसपी राजीव पाठक,थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित जिले के अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : अर्जुन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.