शासकीय हाई स्कूल रूपौली में जनपद सदस्य द्वारा पेय जल समस्या का किया गया समाधान
रेवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है ग्राम पंचायत रूपौली में वर्षो से संचालित हो रही शासकीय हाई स्कूल रूपौली में चल रहे पेय जल संकट का समाधान शासकीय बोरवेल में मोटर पम्प स्थापित कर विद्यालय की पेय जल की समस्या का समाधान किया गया।मोटर पम्प सेट उपलब्ध कराने मे श्री मती संगीता राजेश यादव जनपद अध्यक्ष रीवा,लालमणि नट नागर सदस्य जनपद पंचायत रीवा का अथक प्रयास,अमृत लाल विश्वकर्मा, सरपंच रूपौली एबं श्री मनीष मिश्रा SDO, PHE रीवा का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय परिवार प्राचार्य,शिक्षक,स्टॉफ,विद्यार्थी एबं नागरिक गणों मे प्रसन्नता की लहर उमड़ पड़ी और उपरोक्त पदाधिकारी गणों के प्रति आभार एबं कृतज्ञता व्यक्त की है।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.