कर्मचारी पेंशन योजना 1995(ई.पी.एस.95)में परिवर्तन हो - प्रवेश मिश्रा

रेवा : भारत सरकार ने वर्ष 1995 में उधौगों,कंपनियों,निगम मण्डलों, फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कर्मचारियों के लिये कर्मचारी पेंशन योजना. (Employees pension scheme)1995 त्रुटि पूर्ण लागू की जिसके तहत न्यूनतम 1000 रुपये मासिक होने के वाद भी हजारों कर्मचारियों को 1000से भी कम 700से 900रुपये प्रतिमाह ही पेंशन मिल रही है वहीं लाखों कर्मचारियों को अधिकतम 3500रुपये तक ही मिल रही है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है!प्रेस को जारी वयान में इंडियन नेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक के राष्ट्रीय सचिव ,मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव, ई.पी.एस.95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के सयुक्त सचिव प्रवेश मिश्रा ने कहा है कि यह पेंशन योजना सेवानिवृत कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारने के वजाय नरकीय जीवन व्यतीत करने दिवस कर रही है!न महगांई भत्ता है न मेडीकल सुविधा!सेकड़ो कर्मचारी इलाज के अभाव में स्वर्ग सिधार गये कई गम्भीर वीमारियों का सामना कर रहे हैं!लाखों कर्मचारियों को दो टाइम का भोजन भी नसीव नहीं हो रहा है !ई.पी.एस.95राष्ट्रीय संघर्ष समिति विगत 10 वर्ष से न्यूनतम पेंशन 7500रुपये+मंहगाई भत्ता वड़ते कृम में लागू करने,निशुल्क मेडीकल सुविधा देने आदि मांगो को लेकर सम्पूर्ण भारत देश में आन्दौलन करती आ रही है !आगामी 4 एवं 5अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राउत के नेत्रत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुन:विशाल धरना प्रदर्शन एवं हुंकार रैली करने जा रही है !दुर्भाग्य की बात है कि भारत सरकार पेंशन वड़ाने के विषय में मौन है!
फेडरेशन महासचिव मिश्रा ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी 78 लाख पेंशनरों और 8.50 करोड़ ई.पी.एस.95के अन्तर गत आने वाले कर्मचारियों के हित में केविनेट में ई.पी.एफ.95 में परिवर्तन का प्रस्ताव न्यूनतम पेंशन 7500+डी.ए.वड़ते कृम में लागू करने तथा निशुल्क मेडीकल सुविधा देने का पास कर ई.पी.एफ.ओ.को शीघ्र पालन करने के आदेश देवें!मिश्रा ने आगे कहा कि हम आशा करते हैं कि 80करोड़ की आवादी को निशुल्क राशन देने वाले एवं विभिन्न योजनाओं में जनता को अरवों रुपये वांटने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी जी ई.पी.एस.95पेंशनरों की पीड़ा को गम्भीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही करेंगे!
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.