पूर्व में मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव में मिली सफलता से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व काफी उत्साहित हैं- एड राजीव सिंह परिहार शेरा

रेवा : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पार्टी का विस्तार सम्पूर्ण रूप से राष्ट्रीय स्तर में कर रहें हैं,पूर्व में मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में मिली सफलता से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व काफी उत्साहित हैं यहाँ आप के 52 पार्षद कई पंचायत सदस्य व सिंगरौली में महापौर की सीट पर जनता ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल को महापौर चुना था।
केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को सौपी हैं,तोमर विगत 2 महीनों से लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं उन्होंने अपने प्रदेश दौरे को भोपाल संभाग से शुरू किया था इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी तोमर और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल कार्यकर्ताओ की बैठक लेने रीवा पहुँचे।मीडिया से बात करते हुए जीतेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात हैं की देश के दिल मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार की जननी कहा जाता हैं यहाँ चारो तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं फिर चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का हो या फिर रोजगार का,दूसरी तरफ महंगाई सातवे आसमान पर हैं और रोजगार नाम मात्र हैं।
भाजपा ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी में नंबर एक पर पहुँचा दिया हैं, कुपोषण व शिशु मृत्यु दर में मध्य प्रदेश नंबर एक पर हैं : तोमर
मध्य प्रदेश की जनता सूचिता की राजनीती चाहती हैं हमनें पुरे प्रदेश में सर्वे कराया हैं पूरा प्रदेश भाजपा और कांग्रेस की लूट की दो दलीय व्यवस्था से बुरी तरह हताश हैं और वो तीसरे मजबूत विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को मध्यप्रदेश में देखना चाहती हैं, पार्टी अलाकमान जल्द ही मध्यप्रदेश में डेरा डालेगा हम यहाँ लगातार अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं आगे जीतेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की में आपके माध्यम से प्रदेश के सभी ईमानदार लोगो से आह्वान करता हूँ की भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश व राष्ट्र बनाने के लिए आगे आइये आम आदमी पार्टी को प्रदेश में और मजबूत करने में हमारी ताकत बनिए ताकि प्रदेश में सूचिता की राजनीती जन्म ले सके, तोमर ने प्रदेश के युवाओं के नाम सन्देश देते हुए कहा आज देश को जरुरत हैं कुछ ऐसे नौजवानों की जो झूठ से पटे बाजार भ्रस्टाचार से भरी व्यवस्था और मुद्रा शांतियुक्त मिडिया से दो दो हाथ कर सके मुकाबला कर सके।
प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि एक एक कार्यकर्त्ता से वन टू वन चर्चा कर कर रहें हैं । आम आदमीं पार्टी का बड़ा और मज़बूत संगठन है जो जनता के हक़ की लड़ाई के लिए सड़क में उतर कर संघर्ष कर रही है उन्होंने कहा जल्द ही अरविंद केजरीवाल मध्यप्रदेश में बड़ी सभा को सम्बोधित करेंगे।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.