युवा झेल रहा बेरोजगारी की मार, कहां गई मोहन सरकार –जयेंद्र सिंह सोमवंशी

रेवा : मध्य प्रदेश में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में फैलते नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का आगाज़ कर दिया है।विंध्य प्रवास के दौरान आप यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष जयेंद्र सिंह सोमवंशी रीवा पहुंचे और युवाओं से संवाद किया।इस अवसर पर श्री सोमवंशी ने रीवा के विकास पुरुष कहे जाने वाले राजेंद्र शुक्ल के खोखले वादों की पोल खोलते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज 85,000 से अधिक युवा बेरोजगार हैं। इस भयावह स्थिति को लेकर युवाओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि यूथ विंग प्रदेश के हर शहर और गांव में जाकर युवाओं की समस्याओं को समझेगा और उनके समाधान के लिए आंदोलन करेगा। “हम सरकार को प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए बाध्य करेंगे,” श्री सोमवंशी ने दृढ़ संकल्प जताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता में सैकड़ों युवाओं ने आम आदमी पार्टी यूथ विंग की सदस्यता ग्रहण की और युवा आंदोलन को गति देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी, प्रदेश संयुक्त सचिव शुभम् सिंह बघेल, यूथ जिला अध्यक्ष नितिन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष परिवर्तन पटेल एवं छात्र संगठन प्रमुख (ASAP) अमन सिंह बघेल,सीमा द्विवेदी,अनूप यादव , राणा सिंह तिवारी, दिनेश कुमार त्रिपाठी,राजकुमार द्विवेदी, बीके त्रिपाठी, रवि पांडे, राजेश दुबे, राकेश मिश्रा, कमलेश कुशवाहा, शिवकुमार पटेल ,परिवर्तन पटेल, प्रकाश शुक्ल, हरिश्चंद्र कुशवाहा, राहुल विश्वकर्मा, कुलदीप साकेत, सुनील रावत, अमर रावत, संदीप कुशवाहा, संदीप कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.