7 अगस्त को ऋतुराज पार्क रीवा में एसकेएम की अहम बैठक

रेवा : संयुक्त किसान मोर्चे ने राष्ट्रीय स्तर पर यह आशंका प्रकट की है कि मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के दबाव में एफटीए पर हस्ताक्षर कर भारतीय अर्थव्यवस्था विशेष रूप से कृषि दुग्ध और खाद्य बाजार क्षेत्रों को खोलने की ओर बढ़ रही है जो पूरे देश और जनता के हितों को नुकसान पहुंचाएगा जिसके विरोध में एसकेएम ने 13 अगस्त 2025 को कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है मोर्चे ने यह भी ऐलान किया है कि 13 अगस्त को ट्रैक्टर परेड के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध स्वरूप पुतले भी दहन किये जाएंगे उक्त राष्ट्रीय आवाहन के संबंध में संयुक्त किसान मोर्चे के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू ने बताया कि 7 अगस्त को ऋतुराज पार्क रीवा में दोपहर 3:00 बजे मोर्चे की अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन टिकैत अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश किसान सभा जागृति किसान संगठन मध्य प्रदेश बसोर समाज विकास संगठन आदि संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होंगे बैठक में आगामी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के संबंध में अहम फैसले लिए जाएंगे सभी प्रमुख साथियों से बैठक में शामिल होने अपील की गई है।
रिपोर्टर : अर्जुन
No Previous Comments found.