13 अगस्त को एसकेएम कॉर्पोरेट भारत छोड़ो का करेगा आगाज़ मोदी ट्रंप के जलेंगे पुतले

रेवा : राष्ट्रीय आवाहन मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक ऋतुराज पार्क रीवा में आयोजित की गई मोर्चे का आरोप है कि मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के दबाव में एफटीए पर हस्ताक्षर कर भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट कर रही है जिससे कृषि बाजार को विशेष खतरा पैदा हो चुका है जिसके विरोध में एसकेएम 13 अगस्त को कॉरपोरेट्स भारत छोड़ो का आगाज करेगा मोर्चे के नेता शिव सिंह ने कहा कि 13 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पुतले भी दहन किये जाएंगे तथा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा दौरान बैठक मोर्चे के प्रमुख नेताओं में शिव सिंह भैयालाल त्रिपाठी गया प्रसाद मिश्रा उमेश पटेल जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह शंखू सोभनाथ कुशवाहा रामानुज तिवारी सुग्रीव सिंह फौजी यदुवंश प्रताप सिंह संजय निगम संतकुमार पटेल तेजभान सिंह वीरभद्र सिंह अरुण पटेल प्रदीप बंसल अनिल मिश्रा फौजी रमेश पटेल शिवनाथ सिंह आदि मोर्चे के नेता उपस्थित रहे । मोर्चे के नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञापन के साथ क्षेत्रीय समस्याओं खाद बिजली आवारा पशु समस्या सहित धान खरीदी घोटाला स्मार्ट मीटर जले ट्रांसफार्मर आदि मुद्दों का भी ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा । सभी साथी 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे ऋतुराज पार्क रीवा में एकत्रित होंगे।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.