रीवा में बिना वर्दी के गुंडागर्दी- एड शिव सिंह

रेवा : उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लगातार कोरेक्स सहित अन्य नशीले पदार्थों के खुलेआम व्यापार के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस रीवा पहुंचकर कोरेक्स के व्यापार पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर रहे थे तभी सोशल मीडिया पर बिना वर्दी के पुलिस अधिकारी की गुंडागर्दी देखी गई।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मोहन सरकार पर आरोप लगाते कहा कि रीवा पुलिस का आचरण यह स्पष्ट कर रहा है कि रीवा सहित पूरे मध्य प्रदेश में सरकार के संरक्षण में खुलेआम नशे का व्यापार चल रहा है ।ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.