प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु रीवा में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

रीवा :  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुँचाने और वेंडर्स को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का संचालन जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री नवनीत राठिया ने किया। उन्होंने वेंडर्स को योजना की सभी तकनीकी और प्रशासनिक जानकारियाँ विस्तार से समझाईं। श्री राठिया ने कहा कि इस योजना के माध्यम से आम घरेलू उपभोक्ताओं को न सिर्फ़ मुफ्त और सस्ती बिजली उपलब्ध होगी, बल्कि उन्हें पर्यावरण हितैषी एवं नवीकरणीय ऊर्जा का लाभ भी प्राप्त होगा। उन्होंने विशेष रूप से इंस्टॉलेशन की गुणवत्ता, सुरक्षा मानक, आवेदन प्रक्रिया और ग्राहकों को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ना और बिजली बिल के बोझ को कम करना है। इस योजना से उपभोक्ता अपनी जरूरत की बिजली स्वयं उत्पन्न कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आर्थिक लाभ भी अर्जित करेंगे।कार्यक्रम में 20 से अधिक पंजीकृत वेंडर्स शामिल हुए। वेंडर्स ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने वेंडर्स को वित्तीय सहायता प्रक्रिया और ग्राहकों को ऋण उपलब्ध कराने की शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे और आने वाले समय में रीवा जिला सौर ऊर्जा के उपयोग में अग्रणी बनेगा।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.