खाद संकट को लेकर एसकेएम के नेताओं के साथ एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने की बैठक बनी सहमति

रेवा : जिले में खाद संकट को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं के साथ जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत एसडीएम वैशाली जैन एवं तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला तथा सहायक संचालक कृषि के बीच एसडीएम कार्यालय में साझा बैठक हुई मोर्चे के नेता शिव सिंह ने बताया कि बैठक में किसान नेता रामजीत सिंह सुब्रत मणि त्रिपाठी इंद्रजीत सिंह लालमणि त्रिपाठी उमेश पटेल विश्वनाथ चोटीवाला शोभनाथ कुशवाहा अशोक कुमार चतुर्वेदी रामनरेश सिंह यदुवंश प्रताप सिंह अनिल मिश्रा रामकलेश सिंह आदि ने निम्न सुझाव दिए जिसमें खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था पारदर्शी तरीके से कराई जाए,रीवा में खरीफ हेतू 15000 मीट्रिक टन यूरिया और मगाई जाय ,विक्री काउंटर बढ़ाएं जाय,आगामी रवी फसल हेतु 50000 मीट्रिक टन डीएपी ,60000 मीट्रिक टन यूरिया का अग्रिम भण्डारण किया जाय तथा गिरदावरी कराकर वास्तविक खाद की जरूरत का आकलन किया जाए ,सभी जले ट्रांसफार्मर बदलें जाय एवं जंगली जानवर आवारा पशुओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जाय सभी समितियों में खाद भेजी जाय ,भवन विहीन समितियों में भंडारण गृह बनाएं जाय ,कई वर्षों से जमें सहकारिता कर्मचारियों को हटाया जाए ,एक समिति प्रबंधक को 5 से 6 समितियों का कार्य न सौपा जाय तथा टोकन एक साथ बांटे जाय,लाठी चार्ज में शामिल कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाय आदि मुद्दों पर बृहद चर्चा उपरांत सहमति बनाई गई।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.