22 सितंबर को शहीद किसान राघवेंद्र सिंह की मनाई जाएगी पुण्यतिथि- एसकेएम

रेवा : जेपी गोलीकांड में शहीद किसान राघवेंद्र सिंह का शहादत दिवस प्रत्येक वर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है। उसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त किसान मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ऋतुराज पार्क रीवा में आयोजित की गई है l एसकेएम ने सर्वसम्मत से निर्णय लेते हुए शहीद किसान राघवेंद्र सिंह की पुण्यतिथि 22 सितंबर को जेपी छिजवार गांधी प्रतिमा के समक्ष दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक मनाये जाने का निर्णय लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से मोर्चे के नेता शिव सिंह किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह बीकेयू मान के वरिष्ठ नेता किसान सुब्रतमणि बीकेयू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पटेल बीकेयू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ चोटीवाला अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष मोतीलाल शुक्ल किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव संतकुमार पटेल किसान सभा सतना के नेता के के शुक्ला बसोर समाज विकास संगठन के अध्यक्ष प्रदीप बंसल किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष फौजी यदुवंश प्रताप सिंह किसान नेता संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।शहीद राघवेंद्र सिंह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखू ने मोर्चे के साथियों एवं किसानों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.