आमजन अधिकार पार्टी के नेताओं के आगे नतमस्तक हुआ महाविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए भरे गए फार्म

रीवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां पर कुछ महाविद्यालय व स्कूल के छात्र छात्राओं की पिछली सत्र की छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए आमजन अधिकार पार्टी के द्वारा छात्र छात्राओं के हित में महाविद्यालय प्रशासन व उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क कर छात्रवृत्ति दिलाने हेतु बातचीत किया गया साथ ही कहा कि यदि छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति जल्द से जल्द न मिली तो कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिस पर विभाग के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्रवृत्ति हेतु छात्र छात्राओं के फार्म पोटल पर दर्ज किए गए एवं जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दिलाए जाने हेतु आश्वासन दिया गया जिस पर आमजन अधिकार पार्टी के नेता रंजन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार नही चाहती है की एस सी,एस टी और ओबीसी वर्ग के बच्चे पढ़े लिख कर अपने हक और अधिकारो के प्रति जागरूक हो,सरकार चाहती है की आप धार्मिक पाखंडवाद, धर्म वाद में फंसे रहकर उनके लिये नारे लगाओ, दरी बिछओ, माला पहनाओ और गुलामी करो। सत्ता के नेता ठेकेदारी में व्यस्त हैं और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जब राजा चौपट हो तो शिक्षा का महत्व भी नहीं रहता है।एससी,एस टी और ओबीसी वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्र और छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है।ये लिस्ट एक महाविद्यालय की है ऐसे कई विद्यालय और महाविद्यालय हैं जहां छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है जब पिछले साल की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली है तो इस सत्र की फीस भरना मुश्किल हो गया है विद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन फीस के लिए दबाव बना रहा है जो छात्र फीस नहीं भर पाएंगे वह पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे और सरकार की गलत नीतियों के कारण उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। साथ ही कहा कि अभी विभाग के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है यदि जल्द से जल्द छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति न मिली तो हम कमिश्नर कार्यालय के सामने उग्र आन्दोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग व महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.